Bomb Threat To SMS Stadium: Jaipur के SMS Stadium को बम से उड़ाने की मिली धमकी | Rajasthan | Crime

Bomb Threat To SMS Stadium: राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) को बम से उड़ाने की फिर धमकी मिली है. राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के ऑफिशियल मेल आईडी पर यह धमकी भरा मेल मिला. इससे एसएमएस स्टेडियम में हड़कंप मच गया. एहतियातन सवाई मानसिंह स्टेडियम को खाली कराया गया. पुलिस, ATS, डॉग और बम स्क्वायड समेत विभिन्न सरकारी टीमें स्टेडियम पहुंची. इसके बाद स्टेडियम की तलाशी ली जा रही है.

संबंधित वीडियो