Rajasthan Borewell Accident: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ (Kotputli-Behror) जिले में एक तीन साल की मासूम बोरवेल में गिर गई. यह मामला सरूण्ड थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव का बताया जा रहा है. जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी, इसके तुरंत बाद SDRF की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस खाली पड़े बोरवेल की गहराई लगभग 700 फीट बताई जा रही है. #ChetnaRescue #BorewellAccident #KotputliNews #BorewellRescueOperation #ChetnaBorewell #RajasthanNews #ChildRescueOperation #SarundKotputli #BorewellSafety #JaipurDivisionNews