केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) शनिवार को जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर रहेंगे, जहां वे रविवार को बीएसएफ स्थापना दिवस (BSF Foundation Day) के राष्ट्रीय समारोह में भाग लेंगे. हर साल एक दिसंबर को मनाया जाने वाला बीएसएफ राइजिंग डे इस बार आठ दिसंबर को जोधपुर में आयोजित होगा. इस समारोह में देशभर से 2000 से ज्यादा बीएसएफ जवान और अधिकारी हिस्सा लेंगे, जिनमें स्वदेशी हेलीकॉप्टर भी परेड के दौरान उड़ान भरेंगे. आमतौर पर यह कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित होता था, लेकिन इस बार गृह मंत्रालय ने देशभर में इसे आयोजित करने का निर्णय लिया है.