Dholpur में अवैध मकानों पर चला Bulldozer , 14 मकानों को गिराया | Latest News | Breaking News

  • 3:54
  • प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2024

Dholpur : राजस्थान के धौलपुर में स्थित हुंडवाल नगर में अवैध मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई सिंचाई विभाग द्वारा करवाई गई है. दरअसल हुंडवाल नगर से गुजर रही चोपड़ा माइनर पर शहर के लोगों ने अवैध कब्जा कर पक्के मकानों के निर्माण कर लिए थे. इस वजह से बरसात के इस सीजन में जल भराव के हालात बन गए. अब जिला कलेक्टर के निर्देश में चोपड़ा माइनर पर अवैध निर्माण कर बनाए गए मकानों को ध्वस्त करने की सिंचाई विभाग में कवायद शुरू कर दी है.

संबंधित वीडियो