Kaila Devi Temple: ऐसी चमत्कारी देवी, जहां खूंखार डाकू भी नवाते थे अपना शीश, जानें पूरा सच

  • 7:10
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2025

 Rajasthan News: उत्तर भारत के प्रसिद्ध आस्थाधाम मां कैलादेवी के मंदिर में, आज भी डकैतों के दर्शनों की अनोखी कहानी सुनाई देती है. यह राजस्थान का एक चमत्कारी शक्तिपीठ है, जहां परंपराओं और मान्यताओं के चलते इसे अन्य शक्तिपीठों से अलग एक विशेष पहचान मिली है. मंदिर की यह खासियत है कि यहां न केवल विशेष तिथियों पर, बल्कि सालभर दूर-दराज से भक्तों की भीड़ मां के दर्शन के लिए आती रहती है. आज से 4 दशक पहले इस मंदिर में साधारण भक्तों के साथ-साथ चंबल के बीहड़ों में रहने वाले खूंखार डकैत भी मां के दर्शन करने आते थे. #Rajasthan #MaaKailaDeviTemple #KailaDeviTemple #HistoryofKailaDeviTemple #historical Temple

संबंधित वीडियो