राजस्थान में कांग्रेस के 7 जिलों में छोड़कर बाकी सभी जिलों में दफ्तर किराए के भवनों में चल रहे हैं. जयपुर शहर और जयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय भी देवस्थान विभाग की संपत्तियों में किराए पर हैं, लेकिन पार्टी यह किराया भी समय पर नहीं चुका पाई है. ऐसे में देवास्थान विभाग ने किराए पर चल रहे कांग्रेस के दफ्तरों को नोटिस थमा रही है. इसी कड़ी में जयपुर शहर और जयपुर देहात के जिला कार्यालय को नोटिस भेजा गया है.