राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी जिले (Bundi District) में एक महिला को डायन बताकर गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है. डायन बताकर महिला का सिर तक मुंडवा दिया और गर्म भालों से जगह-जगह झूलसाया गया. फिर मुंह काला कर पेड़ से बांध दिया. आरोपियों ने पूरे गांव में महिला को घुमाया. महिला की हालत सही नहीं होने पर पूरा मामला उजागर हो गया और मामला पुलिस तक पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की हैवानियत के कारण एक महिला की जिंदगी अब खतरे में है. पुलिस की कड़ी कार्रवाई और इस घटना के गंभीर परिणामों को लेकर यह रिपोर्ट देखें.