Bundi News: ऐतिहासिक जैत सागर झील की दुर्दशा, क्यों नहीं हो रहा सुधार?

  • 13:54
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2024

Bundi News: ऐतिहासिक नगरी बूंदी की पहचान प्रसिद्ध जैत सागर झील (Jait Sagar Lake) है. जो अब अपना अस्तित्व खोती जा रही है. रियासत काल की यह झील कभी बूंदी (Bundi) की शान हुआ करती थी. लेकिन आज झील बदरंग, दलदल बन कर रह गई है. पूरी झील कचरे का ढेर बनी हुई है. झील में कचरा डाला जाता है, झील के किनारों पर कचरे के ढेर देखे जा सकते हैं.

संबंधित वीडियो