Bundi News: बूंदी में हर रोज रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है । बूंदी के शंभु सागर बांध में पानी की बम्पर आवक तो जारी है लेकिन चिंता की बात ये है की पानी का रिसाव होने की वजह से हज़ारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है । निचले इलाकों में लोगों को बाढ़ जैसा डर सता रहा है । किसान और आम लोग इसी की चिंता में है क्योंकि पानी जमा नहीं होने की वजह से पूरे साल पानी की समस्या होगी । आखिर क्या हो गई इस समस्या का समाधान आप इस रिपोर्ट में देखिए ।