Bundi Protest: बूंदी जिले के लाकड़ी इलाके के बुडेल गांव में शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में शमशान घाट नहीं है, जिससे शव का अंतिम संस्कार करने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की कि शमशान घाट के लिए उचित व्यवस्था की जाए। प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया कि शमशान घाट के रास्ते को जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।