डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में लोडेश्वर बांध की नहर में सीपेज (रिसाव) के कारण किसानों पर मुसीबत टूट पड़ी है। ग्राम पंचायत पिपला गूंज के पलिया गाँव में नहर का पानी खेतों में भरने से करीब 200 बीघा रबी की फसल बर्बाद होने की कगार पर है। किसानों की शिकायत पर सागवाड़ा विधायक शंकर लाल डेचा ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। हालात देखकर विधायक भड़क गए और मौके से ही सिंचाई विभाग के अधिकारी को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारी से सख्त लहजे में पूछा- "सारे खेत भर गए, क्या कर रहे हो आप?"