Bundi Water Crisis: भीषण गर्मी में बूंदी में पानी की किल्लत बढ़ गई है, और जल मंदिर व प्याऊ भी उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। शहर में कई जल मंदिर बंद पड़े हैं और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। हमारी टीम ने शहर के जल मंदिरों और प्याऊ की स्थिति का जायजा लिया और चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। इस रिपोर्ट में देखें कि जल मंदिरों और प्याऊ की क्या स्थिति है और वहां क्या व्यवस्था होनी चाहिए। #WaterCrisis #HeatWave#PublicFountains#WaterScarcity#InfrastructureIssues #latestnews