Bus Safety Rules: पिछले कुछ महीनों से देश में स्लीपर बसों में आग लगने के हादसे देखने के लिए मिल रहे हैं। बीते छह महीनों में छह बड़े हादसों में करीब 145 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों से यह साफ हो चुका है कि बसों की सुरक्षा में कई कमियां हैं। इन हादसों को देखते हुए सरकार ने स्लीपर कोच बसों को लेकर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। #SleeperCoach #BusAccident #RoadSafety #NewRules #TransportDepartment #RajasthanNews #BreakingNews #BusSafety #TrafficRules #PublicSafety #RTOUpdate