जयपुर (Jaipur) में लो फ्लोर बसों (Low Floor Buses) के पहिये थम गए हैं। बगराना डिपो (Bagrana Depot) के करीब 170 ड्राइवरों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल (Strike) कर दी है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। इस हड़ताल के कारण 100 से ज्यादा बसें डिपो में खड़ी हैं और करीब 50,000 यात्री, जिनमें छात्र और महिलाएं शामिल हैं, परेशान हो रहे हैं। ड्राइवरों की नाराजगी ठेका कंपनी (Paras Company) और मैनेजमेंट के व्यवहार को लेकर है।