Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बयान से हलचल मच गई है. वागड़ के बड़े नेताओं में सुमार महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने फिर से कांग्रेस में वापसी के संकेत दिये हैं. इतना ही नहीं महेंद्रीजत सिंह ने कहा है कि बीजेपी में उनका दम घुट रहा है. इस बयान से कांग्रेस और बीजेपी पार्टी में हलचल मच गई है. वहीं इस मामले में राजस्थान कैबिनेट के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मालवीया का दम घुट रहा है तो कांग्रेस में जाकर फिर आजादी का सांस ले लेंगे. #mahendrajitsinghmalviya #latestnews #viralvideo #rajasthan #jhabarsinghkharra