बसें कम, भीड़ बेहिसाब, दिवाली पर जान हथेली पर लेकर सफर कर रहे लोग। Top News

  • 8:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2025

Jaipur Railway Station: दीवाली और छठ से पहले दिल्ली से अपने-अपने घर जाने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डों पर पहुंच रही है। लाखों यात्रियों के त्योहार के लिए घर जाने के मद्देनजर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से लेकर कश्मीर गेट के साथ ही आनंद विहार आईएसबीटी पहुंच रहे हैं। ऐसे में यूपी-बिहार जाने वाले रूट पर अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू की गई हैं। रेलवे स्टेशन पहुंचे लोगों का कहना है कि बस किसी तरह ट्रेन में चढ़ जाएं, एक भी सीट मिल जाए तो अपने घर पहुंच जाएं। #DiwaliRush #ChhathPooja #DelhiRailwayStation #FestivalTravel #JaipurRailwayStation #IndianRailways #TravelChaos #FestivalRush #PublicTransport #DelhiTravel

संबंधित वीडियो