झुंझुनू से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां दिलसर कुमावस रोड पर एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार पूरी तरह से धू-धू कर जलकर खाक हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जिन्होंने समय रहते बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली। ये लोग एक भात कार्यक्रम में जा रहे थे और कार में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।