जयपुर में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए CGST के सहायक आयुक्त के ठिकानों पर छापे मारे हैं। छापों में आय से अधिक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने परिवार की कंपनियों में अवैध कमाई का पैसा लगाया था। CBI को करोड़ों की प्रॉपर्टी, कई लग्जरी कारें (जैसे पोर्श और जीप कंपास), और 35 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने मिले हैं।