विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सीकर के राजकीय संग्रहालय में धूम! इस साल 'टूरिज्म एंड सस्टेनेबल ट्रांसफॉर्मेशन' थीम के तहत हेरिटेज वॉक, मनमोहक कच्ची घोड़ी नृत्य और कठपुतली शो जैसे अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और हमारी समृद्ध कला एवं संस्कृति पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्कूली छात्र-छात्राओं को प्राचीन धरोहरों और संस्कृति से अवगत कराया जा रहा है।