CET Exam 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सीईटी–2024 परीक्षा की पात्रता अवधि दो महीने बाद, फरवरी 2026 में समाप्त होने जा रही है. पात्रता खत्म होने के बाद करीब 18 लाख अभ्यर्थी सीईटी आधारित भर्तियों की दौड़ से बाहर हो जाएंगे. सीईटी स्नातक स्तर के 8.78 लाख अभ्यर्थियों की पात्रता 11 फरवरी 2026 तक और सीईटी सीनियर सेकंडरी स्तर के 9.17 लाख अभ्यर्थियों की पात्रता 16 फरवरी 2026 तक मान्य रहेगी. पात्रता जारी रखने के लिए अभ्यर्थियों को नई सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, हालांकि फिलहाल नई परीक्षा का आयोजन अधर में लटका हुआ है. #rajasthannews #cet2024 #breakingnews #ndtvrajasthan #rajasthanhindinews #jaipur #rajasthanhindinews #latestnews #hindinews #educationnews #newsheadlines