CET Exam: कर्मचारी चयन बोर्ड (Staff Selection Board) की समान पात्रता परीक्षा आज से 24 अक्टूबर तक तीन दिन दो-दो पारियों में हो रही है. कोटा (Kota) में 42 केंद्रों पर कुल 11 हजार 808 अभ्यर्थी नामांकित हैं. कोटा में ज्यादातर परीक्षार्थी करौली जिले के परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. परीक्षार्थियों का कहना है कि सरकार द्वारा परीक्षा को लेकर की गई फ्री बस सेवा का लाभ परीक्षार्थियों को नहीं मिल रहा है. छात्रों ने कहा कि करौली से कोटा के लिए डायरेक्ट कोई बस नहीं है ऐसे में परीक्षार्थी ट्रेन, अन्य साधनों से परीक्षा केदो पर पहुंचे हैं.