Chomu में बिजली लाइन शिफ्टिंग पर बवाल | Villagers Protest | Breaking News | Top News

  • 6:24
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2025

जयपुर ग्रामीण (Jaipur Rural) के चौमू (Chomu) स्थित सामोद (Samod) इलाके की धाबाई की ढाणी में बिजली लाइन शिफ्टिंग (Electricity Line Shifting) को लेकर तनाव की स्थिति बन गई है। ग्रामीणों का एक पक्ष बिजली लाइन शिफ्ट करने का विरोध कर रहा है, उनका कहना है कि इससे उन्हें आर्थिक नुकसान होगा और उनकी दिनचर्या प्रभावित होगी। वहीं, दूसरा पक्ष लाइन शिफ्ट करवाने की मांग पर अड़ा है। दोनों पक्षों के आमने-सामने होने से मौके पर भारी पुलिस बल और विद्युत निगम के अधिकारी तैनात किए गए हैं। 

संबंधित वीडियो