Chomu Masjid Dispute: मस्जिद के बाहर विवाद ने लिया उग्र रूप , कई हिरासत में | Rajasthan News । Hindu

  • 10:57
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2025

Chomu Masjid Dispute: जयपुर के चौमूं इलाके में हुए बवाल में एक नया एंगल सामने आया है. कुछ लोगों का दावा है कि विवाद की असली जड़ मस्जिद के ठीक बगल बनाया जा रहा पुलिस बूथ है. दरअसल स्थानीय पुलिस ने मस्जिद से महज 2 फीट की दूरी पर पुलिस बूथ बनाए जाने का फैसला किया था. इसके लिए लोहे के एंगल से पूरा स्ट्रक्चर तैयार कर उसे मस्जिद के ठीक बगल रखवा भी दिया गया था. मस्जिद की बाउंड्री और पुलिस बूथ में सिर्फ दो फीट का ही फर्क था. #Chomu #JaipurNews #MasjidDispute #RajasthanNews #ChomuPolice #JaipurPolice #Controversy #RajasthanPolice #LocalNews #BreakingNewsRajasthan #ChomuUpdate

संबंधित वीडियो