चूरू- सादुलपुर के गुलपुरा गांव में पुलिस की टीम पर हमला

  • 1:30
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2024

चूरू (Churu) सादुलपुर (Sadulpur) के गुलपुरा गांव (Gulpura Village) में पुलिस टीम पर हमला किया है. पुलिस कांस्टेबल के गिरेबान में हाथ डालकर वर्दी को फाड़ने की बात भी की जा रही है. पुलिस टीम में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी. सरपंच की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई के दौरान ये हमला हमला लिया गया.

संबंधित वीडियो