Fake Degree in Assistant Engineer Recruitment: Engineer की फर्जी डिग्री दिलाने वाला ठंग गिरफ्तार

  • 2:33
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2025

Fake Degree in Assistant Engineer Recruitment: स्वायत्त शासन विभाग की सहायक अभियंता (एईएन) भर्ती में फर्जी डिग्री के खेल का भंडाफोड़ करते हुए एसओजी ने फर्जी डिग्री दिलवाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में इस मामले में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल करने वाले आदित्य यादव को एसओजी ने एक साल पहले गिरफ्तार किया था. अब उसे फर्जी डिग्री दिलवाने के आरोप में सागर दौलतानी को गिरफ्तार किया गया है. #paper leak #fakedegreeinassistantengineerrecruitment #latestnews #viralvideo #sog

संबंधित वीडियो