Churu News: पूछी जाती, Dalit बताने पर चाय पीने से किया मना फिर जो हुआ | Viral Video | Hathkadi

  • 5:30
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2025

राजस्थान में जातीय जहर का बड़ा मामला सामने आया है, जहां हाइवे से गुजर रहे कार सवार ग्राहकों नें महज इसलिए अपना चाय का ऑडर केंसिल कर दिया कि चाय बनाने वाला तथाकथित छोटी जाति का था. चाय वाले और ग्राहकों के बीच बहस का यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. इस पुरे प्रकरण में सांडवा थाने में एससी-एसटी एक्ट की संगीन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.

संबंधित वीडियो