Rajasthan News: ग्राम पंचायत के मुख्यालयों को बदलने से जुड़े मामलों में राजस्थान हाईकोर्ट ने कई जिला कलेक्टरों को नोटिस जारी किया है. अलग-अलग मामलों में राज्य सरकार के अलावा टोंक, धौलपुर और करौली के कलेक्टर से जवाब मांगा है. अदालत ने राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता कपिल प्रकाश माथुर को याचिकाओं की कॉपी सौंपने के आदेश देते हुए सरकार और पक्षकारों से 9 जनवरी तक जवाब मांगा हैं. #RajasthanHighCourt #GramPanchayat #RajasthanNews #Tonk #Dholpur #Karauli #DistrictCollector #CourtNotice #PanchayatRaj #HindiNews #RajasthanGovt #LegalNews #HighCourtOrder #Rajasthan #BreakingNews #ndtvrajasthan #breakingnews