Churu News: चुरू जिले की सबसे बड़ी सरदारशहर कृषि उपज मंडी इन दिनों मूंगफली से गुलजार नजर आ रही है . क्योंकि सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद की जा रही है. जिसके चलते किसानों को समर्थन मूल्य पर अच्छे भाव मिल रहे हैं. बाजार भाव से करीब ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल किसानों को समर्थन मूल्य पर फायदा हो रहा है. जिसके चलते किसान अपनी मूंगफली की तूलाई समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर करवा रहे हैं.. सरकार की ओर से की जा रही मूंगफली की खरीद की अंतिम दिनांक 18 फरवरी थी जिसे बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है, लेकिन किसानों का कहना है कि इस तारीख को और आगे बढ़ाया जाए तो सभी किसानों की मूंगफली तुलाई आराम से हो सकेगी वरना कुछ किसान अपनी मूंगफली तूलाई करवाने से वंचित रह जाएंगे.. #ChuruPeanutMarket #MSPIndia #FarmerProtest #RajasthanAgriculture #PeanutFarming #GroundnutMarket #IndianFarmers #AgricultureNews #MarketPrice #SupportPrice #ChuruNews #RajasthanNews