Churu News: Marrige के बाद Honeymoon के लिए निकला था Couple, Police ने किया Arrest, पहुंचा जेल!

  • 4:56
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2025

Rajasthan News: शादी के बाद कपल हनीमून पर जाते तो अक्सर सुना होगा, लेकिन चूरू में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नवविवाहित जोड़ा हनीमून की बजाय सीधा जेल पहुंच गया. चूरू की डीएसटी और सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पंजाब के भटिंडा निवासी बादल सिंह और उसकी पत्नी तरसेम कौर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों की दो माह पहले ही लव मैरिज हुई थी और शादी की मेहंदी भी अभी पूरी तरह सूखी नहीं थी कि पुलिस ने उन्हें नाकाबंदी में धर दबोचा. दरअसल, पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को अफीम तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. #rajasthannews #breakingnews #churu #ndtvrajasthan #couple #marrige #honeymoon

संबंधित वीडियो