राजस्थान(Rajasthan) के चूरू(Churu) जिले के किसान ऑर्गेनिक(Organic) तरीके से सब्जियां उगाने में माहिर हैं। वे रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का उपयोग न करके प्राकृतिक तरीकों से सब्जियां उगाते हैं। देखिए यह वीडियो और जानिए कि चूरू के किसान ऑर्गेनिक सब्जी उगाने के लिए किन तरीकों का उपयोग करते हैं।