चूरू(Churu) के नानूराम(Nanuram) ने पर्यावरण प्रेम का एक अनोखा इतिहास रचा है। उन्होंने अपने जीवनकाल में लाखों पेड़ लगाए और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम किया। उनकी इस पहल ने न केवल चूरू के पर्यावरण को बेहतर बनाया, बल्कि पूरे क्षेत्र को एक हरित और स्वच्छ बनाने में मदद की।