Teacher Transfer: प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर(Madan Dilawar) आज बालोतरा जिले के दौरे पर हैं. शिक्षा मंत्री ने बालोतरा में जसोल धाम में माता राणी भटियाणी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने टीचर्स ट्रांसफर (Teachers Transfer) को लेकर बड़ा बयान दिया.