Churu News: काले हिरणों की सबसे बड़ी आबादी के तौर पर एशिया में पहचान रखने वाले तालछापर कृष्ण मृग अभयारण्य (Talchhapar Blackbuck Sanctuary) में काले हिरणों का कुनबा लगातार बढ रहा है. अब इनकी बड़ी कुलांचों के लिए अभयारण्य में जमीन छोटी पड़ने लगी है. बता दें कि विश्वविख्यात तालछापर में हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटक परिवार के साथ पहुंचते हैं. विश्व विख्यात तालछापर अभयारण्य में अब शीतकालीन अवकाश होते ही पर्यटकों का आने का सिलसिला और बढ़ गया है. #ChuruNews #TalChhaparSanctuary #BlackbuckConservation #WildlifeTourism #RajasthanNews #WinterVacations