Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अशोक गहलोत के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. इस बार दोनों नेता गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण शिविर को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. गुजरात के केवड़िया में राजस्थान के भाजपा सांसदों और विधायकों के लिए 5 से 7 मई तक तीन दिन का स्पेशल ट्रेनिंग वर्कशॉप रखा गया है जिसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केवड़िया पहुंच गए हैं. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इस शिविर पर तंज कसा है. इसके बाद अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पलटवार किया है.