Pali: School में चोरों ने की 'Party', दीवारों पर चिपकाए 'Sanchore Bishnoi Gang' के Poster | Top News

  • 2:40
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2025

राजस्थान के पाली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां जैतपुर थाना क्षेत्र के पांचपदरिया गांव के एक सरकारी स्कूल में चोरों ने न सिर्फ चोरी की, बल्कि पोषाहार कक्ष में बैठकर बाकायदा पार्टी भी की। इसके बाद चोरों ने स्कूल की दीवारों पर पोस्टर चिपका दिए, जिन पर 'सांचौर बिश्नोई गैंग' का नाम लिखा हुआ था। चोर अपने साथ पोषाहार कक्ष से खाद्य सामग्री भी ले गए। यह घटना स्कूल की तीन दिन की छुट्टियों के दौरान हुई। 

संबंधित वीडियो