Congress Protest: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पंचायती राज चुनाव कराने की मांग को लेकर कांग्रेस ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया, जिसमें पीसीसी मुख्यालय से राजभवन की ओर कूच किया गया। हालांकि, पुलिस ने शहीद स्मारक के पास बैरिकेडिंग लगाकर मार्च को रोक दिया, जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।