मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात में राजस्थान के मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है, जिसमें कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है और नए मंत्रियों को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राजस्थान समिट और राज्य के विकास पर भी बात की. सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा राजे और अन्य नेता भी दिल्ली में मौजूद हैं, और वे प्रधानमंत्री से भी मिल सकते हैं. मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर चर्चा चल रही है और कुछ नए नामों की संभावना है.