मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को उदयपुर स्थित एक निजी होटल में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रदेश को पानी के क्षेत्र में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा सरकार की ओर से एक वर्ष के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. साथ ही अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं.