राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ एक बड़ी विमानन चूक होते-होते टल गई. दरअसल, 31 जुलाई (गुरुवार) को वे एक चार्टर्ड विमान Dassault Falcon 2000 से दिल्ली से फालौदी के लिए रवाना हुए थे. इस विमान को फालौदी एयरफोर्स स्टेशन (IAF) पर उतरना था, लेकिन पायलटों की गलती से यह नागरिक हवाई पट्टी पर उतर गया. हालांकि इस गलती को पायलटों ने जल्द ही महसूस किया और विमान को तुरंत दोबारा उड़ाकर निर्धारित सैन्य हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया. #RajasthanCM #BhajanlalSharma #AviationIncident #WrongLanding #PhalodiAirForceStation #DGCAInvestigation #PilotError #FlightSafety