Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का बजट अपने अंतिम चरण में है. बुधवार को सदन में सीएम भजनलाल शर्मा ने कटौती प्रस्ताव पर जवाब दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का कल्चर बन गया है कि खुद की कमियां नहीं देखनी, दूसरों पर टिप्पणी करनी है. हम विपक्ष को आईना दिखा रहे हैं, कांग्रेस के नेता ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान तक को नहीं बख्शा. #rajasthannews #budgetsession2025 #cmbhajanlalsharma #bhajanlalsharma #bjp #rajasthanpolitics #tikaramjully #dotasara #farmers #rajasthanfarmers #mahila #rajasthanwomen