50000 रुपये की रिश्वत लेते सीओ का एजेंट गिरफ्तार

ACB Action In Rajasthan: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शनिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने दौसा में एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी व्यक्ति महआ सीओ के लिए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार, अब DSP और रीडर की भूमिका की जांच की जा रही है. एसीबी की टीम रिश्वत के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. #ACBRajasthan #CorruptionArrest #BriberyCase #DausaNews #ACBAction #AntiCorruption #RajasthanNews #GraftCharges #DSPInvestigation #JusticeServed

संबंधित वीडियो