राजसमंद जिले की खेड़ाना पंचायत में स्थित 500 साल पुराना 'रकमगढ़ किला' आज भले ही गुमनाम और खंडहर हो चुका है, लेकिन इसका इतिहास रोंगटे खड़े कर देने वाला है। यह वही किला है जहां स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक तात्या टोपे ने 45 दिनों तक शरण ली थी और उनकी मदद के लिए स्वयं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई यहां पहुंची थीं।