राजस्थान (Rajasthan) में गुरुवार को सूर्य सप्तमी पर सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) का आयोजन होगा. सभी स्कूलों में एकसाथ सुबह 10.30 से 11 बजे तक सूर्य नमस्कार होगा लेकिन इससे पहले ही सूर्य नमस्कार पर विवाद बढ़ता जा रहा है. सूर्य नमस्कार रोक लगाने की राजस्थान मुस्लिम फोरम की याचिका बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने खारिज कर दी. हालांकि असुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम की याचिका पर बीस फरवरी को सुनवाई होगा. इस बीच मुस्लिम संगठनों ने सभी मुस्लिम अभिभावकों और छात्रों के नाम अपील जारी कर दी. छात्रों से कहा गया कि वे या सूर्य नमस्कार के लिए स्कूल न जाएं या फिर सूर्य नमस्कार की प्रकिया से अलग रहें.