Comedian Panya Sepat Son Suicide: राजस्थानी कला जगत के मशहूर हास्य कलाकार दीपक मीणा, जिन्हें प्रदेश पन्या सेपट के नाम से जानता है, उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पन्या सेपट के 23 वर्षीय पुत्र गोदीप मीणा ने सोमवार को झोटवाड़ा इलाके की एक होटल में सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे और कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई। #PanyaSepat #GodeepMeena #JaipurNews #BreakingNews #RajasthanNews #FolkArtist #DeepakMeena #SadNews #Jhotwara #RajasthanComedy #GodeepMeenaSuicide #ndtvrajasthan