राजस्थान (Rajasthan) के छोटे गांव और कस्बों में आनंद परिवार नाम से रक्त दान शिविर चल रह है. इस अभियान के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. और वो है गैंगस्टर आनंद पाल (Gangster Anand Pal) की. वही आनंद पाल जिसके नाम से भी लोग डर जाया करते थे. वही आनंद पाल जिले 24 जून 2017 को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार डाला था. आपको बता दें कि आनंद पाल 3 सितंबर 2015 को अजमेर जेल से पेशी से लौटते समय फरार हो गया था. 2 साल चले पुलिस की तलाशी अभियान के बाद 24 जून को आनंद पाल का एनकाउंटर हुआ. लेकिन आज भी आनंद पाल की याद लोगों को इस तरह के शिविर या कार्यक्रम में खींच लाती है.