Congress Protest in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन के मामले पर सोमवार (24 फरवरी) को भी सदन में जमकर हंगामा हुआ. निलंबित विधायक पिछले सप्ताह शुक्रवार (21 फरवरी) से ही सदन में धरने पर बैठे हैं. पिछले सप्ताह राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में एक टिप्पणी की थी जिसका कांग्रेस ज़ोर-शोर से विरोध कर रही है. पार्टी विधानसभा के बाहर भी पूरे राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. #RajasthanPolitics #balmukundacharya #balmukund #CongressProtestagainstGovernment #VidhanSabha #RajasthanHindinews #sachinpilot #sachin #viralvideo