राजस्थान (Rajasthan) की प्यास मिटाने के लिए बने ERCP पर सूबे में राजनीतिक बयानों की बाढ़ आ गई है। प्रदेश में भले कोहरा छाया हो पर विधानसभा के भीतर आरोप-प्रत्यारोपों ने सियासी गर्मी बढ़ा रखी है। विपक्ष ने बीजेपी सरकार को राजस्थान-एमपी (Rajasthan-MP) के बीच हुए एमओयू पर जमकर घेरा है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले, लगता है मुख्यमंत्री जी आपने बिना पढ़े ही एमओयू कर दिया है। हम जिस विषय पर चर्चा कर रहे हैं उसके दस्तावेज सदन में ही नहीं हैं। निर्दलीय विधायक युनुस खान ने कहा कि ये समझौता ईआरसीपी वाले जिलों के साथ धोखा है और यहां से चुनकर आने वाले 83 विधायकों को जनता माफ नहीं करेगी। साथ ही पूर्वी राजस्थान को अब कम पानी मिलेगा। वहीं, शांति धारीवाल ने सरकार को ऑटोरिक्शा सरकार करार दे दिया, जिसे दिल्ली से चलाया जा रहा है।