बांसवाड़ा (Banswara) में प्रदेश का दूसरा संविधान पार्क (samvidhan Park) बनकर तैयार हो चुका है. गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के बड़वी स्थित परिसर में 3.14 करोड़ रुपए से संविधान पार्क का निर्माण करावाया गया है जिसका उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) द्वारा इसी माह 26 सितंबर को किया जाएगा।
#samvidhanpark #banswara #rajasthannews