Corona Case In Rajasthan: फिर बढ़ा कोरोना का डर, एक दिन में 30 नए मामले | Top News

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में कोविड-19 का खतरा फिर बढ़ रहा है. रविवार को प्रदेश में 30 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद इस साल कुल संक्रमितों की संख्या 427 हो गई है. इनमें से 222 मरीज अभी भी एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 202 मरीज ठीक हो चुके हैं, लेकिन दो लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 23 नए मामले जयपुर में मिले. इसके अलावा जोधपुर और झालावाड़ में 3-3, करौली में 1 मामला दर्ज हुआ. 

संबंधित वीडियो

kulpati_raj_
2:48
सितंबर 16, 2025 18:43 pm IST