SI भर्ती मामले में कोर्ट ने किया फैसला, देखिए क्या- क्या हुआ?

SI Recruitment 2021 Paper Leak Case: राजस्थान हाईकोर्ट ने चर्चित SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में भर्ती प्रक्रिया के अस्तित्व पर निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार को 26 मई तक का समय दिया है. जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तय समयसीमा तक सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों (Candidate) और जिम्मेदार पक्षों को इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. #sipaperleak #rajasthanhighcourt #recruitmentscam #ExamControversy #paperleakcase #justiceserved #rajasthannews #examcancellation #kirorilalmeena #paperleak

संबंधित वीडियो